Rekha At The Event Going To Be Fall While Posing For Camera Video Viral | The Shivalik
Uncategorized

Rekha At The Event Going To Be Fall While Posing For Camera Video Viral

[ad_1]

 Rekha In Christian Dior’s Mumbai Show: बीते दिन तमाम इंडियन सेलिब्रिटिज और ए-लिस्ट स्टार्स ने पहली बार मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया पर होस्ट किए गए Christian Dior’s Fall 2023 फैशन शो में शिरकत की. इस शो में अंबानी से लेकर बी टाउन के तमाम सेलेब्स पहुंच थे इस दौरान सोनम कपूर आहूजा, करिश्मा कपूर, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, मीरा राजपूत, अनन्या पांडे, श्वेता बच्चन, नताशा पूनावाला काफी स्टाइलिश लुक में नजर आए. वेटरन एक्ट्रेस रेखा भी फ्रांसीसी फैशन ब्रांड के बड़े शो में स्पेशली इन्वाइट में से एक थीं. हालांकि इस दौरान रेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया लेकिन ये कैमरे में कैद हो गया.

कैमरे के सामने गिरते-गिरते बचीं रेखा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रेखा इंडियन साड़ी में सजी काफी खूबसूरत लग रही हैं. इवेंट के लिए रेखा ने पिंक कांजीवरम रेशमी साड़ी पहनी थी और गोल्ड पोटली बैग कैरी किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया हुआ था जिस पर उन्होंने व्हाइट गजरा लगाया था. इस दौरान वे हाथ जोड़कर प्रणाम करती नजर आती है औ फिर अचानक पीछे की और झुक जाती हैं लेकिन इस दौरान वे काफी ज्यादा झुक जाती हैं और गिरते-गिरते बचती हैं. ये देखकर लोग हैरान हैं, इसके बाद रेखा की सेक्रेटरी फरजाना फौरन रेखा का हाथ थाम लेती हैं और कैमरे के सामने से उन्हें खींचकर ले जाती हैं.


रेखा ने क्रिश्चियन डियोर की क्रिएटिव डायरेक्टर से भी की थी मुलाकात
इससे एक दिन पहले रेखा ने क्रिश्चियन डियोर की क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चिउरी से मुलाकात की थी. डिजाइनर ने व्हाइट साड़ी पहने रेखा के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी और अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “मैं कल रात पहली बार आइकॉनिक रेखा जी से मिलने के लिए बहुत टच्ड थी. भारत की सबसे आइकॉनिक वुमन और इनक्रेडिबल एक्ट्रेस. मैं बहुत आभारी हूं कि आप कल रात हमारे साथ शामिल हुए, यह एक सच्चा सम्मान था.”

रेखा ने कई शानदार फिल्मों में किया है काम
रेखा बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस मानी जाती हैं. वह तब से फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं जब वह एक छोटी बच्ची थी. उनकी पहली हिंदी रिलीज़ सावन भादों (1970) थी. वह ‘घर’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खूबसूरत’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘कलयुग’, ‘उत्सव’ और ‘खून भरी मांग’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 1981 में मुजफ्फर अली की ‘उमराव जान’ में तवायफ के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था. उन्हें आखिरी बार 2014 में आई फिल्म ‘सुपर नानी’ में देखा गया था. उन्होंने ‘शमिताभ’ (2015) और ‘यमला पगला’ ‘दीवाना: फिर से’ (2018) में कैमियो किया था.

ये भी पढ़ें:-Nawazuddin Siddiqui Row: ‘बच्चों की पढ़ाई पर नहीं कोई असर,’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दावे पर पत्नी आलिया का पलटवार



[ad_2]

Source link