Oppo Reno 10 Pro Could Soon Be Launched In India With Different Specifications From Chinese Variant | The Shivalik
Uncategorized

Oppo Reno 10 Pro could Soon be Launched in India With different Specifications From Chinese Variant

[ad_1]

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Oppo ने पिछले महीने चीन में अपनी नई Reno सीरीज लॉन्च की थी। इसका जल्द इंटरनेशनल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन्स की इस सीरीज में तीन मॉडल हैं। इन्हें जुलाई में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इनमें से Oppo Reno 10 Pro को भारत में हार्डवेयर में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने ट्वीट कर बताया है कि Oppo Reno 10 Pro में चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट की तुलना में कुछ अलग स्पेसिफिकेशंस होंगे। इस बारे में Reno 10 Pro के इंटरनेशनल वेरिएंट के लीक हुए स्पेसिफिकेशंस के साथ ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं जो कंपनी की ओर से तय लग रहे हैं।  इसके इंटरनेशनल वेरिएंट का डिजाइन समान दिख रहा है। हालांकि, इसके हार्डवेयर में कुछ बदलाव हैं। इसमें MediaTek के नए  Dimensity 8200 SoC के बजाय  Qualcomm Snapdragon 778G SoC का इस्तेमाल किया गया है। इसके डिस्प्ले में भी कुछ अंतर है। 

Oppo Reno 10 Pro के इंटरनेशनल वेरिएंट में चीन के मॉडल की तरह OLED पैनल है लेकिन इसमें रिजॉल्यूशन 1,240 x 2,772 पिक्सल के बजाय1,080 x 2,412 पिक्सल का है। हालांकि, डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट को 120 Hz के साथ समान रखा गया है। इस स्मार्टफोन के RAM को भी 16 GB से घटाकर 12 GB (LPDDR4X) किया गया है। इसमें 256 GB का केवल एक स्टोरेज विकल्प होगा। एक अन्य बदलाव बैटरी से जुड़ा है। इसकी बैटरी की कैपेसिटी चाइनीज वेरिएंट की तरह 4,600 mAh की होगी लेकिन इसके साथ SuperVOOC चार्जर को 100 W के बजाय 80 W पर सीमित किया गया है। 

इस स्मार्टफोन के इंटरनेशनल वेरिएंट का कैमरा मॉड्यूल भी कुछ अलग दिख रहा है। हालांकि, इसमें कैमरा चाइनीज वेरिएंट के समान हैं। Oppo Reno 10 सीरीज में तीन मॉडल –  Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ हैं। इन तीनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले महीने कंपनी ने Oppo K11x को ऑक्टाकोर  Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Oppo K10x की जगह लेगा। इसमें 12 GB का RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है। चीन में लॉन्च किया गया यह हैंडसेट दो कलर्स में उपलब्ध होगा। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link