Tejas Networks Gets Rs 696 Crore Order From BSNL, Its Largest Contract | The Shivalik
Uncategorized

Tejas Networks Gets Rs 696 Crore Order From BSNL, Its Largest Contract

[ad_1]

टाटा ग्रुप की कंपनी Tejas Networks को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 696 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर BSNL के देश भर में IP-MPLS बेस्ड एक्सेस एंड एग्रीगेशन नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए है। टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स का डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करने वाली तेजस नेटवर्क्स के पास 75 से अधिक देशों में कस्टमर्स हैं। 

टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर के अलावा तेजस नेटवर्क्स डिफेंस से जुड़ी कंपनियों के साथ भी बिजनेस करती है। BSNL से मिले कॉन्ट्रैक्ट के तहत, तेजस नेटवर्क्स अपने नेक्स्ट जेनरेशन एक्सेस एंड एग्रीगेशन राउटर्स की ‘TJ1400’ सीरीज के 13,000 से ज्यादा राउटर्स की सप्लाई और इंस्टॉलेशन करेगी। इस कॉन्ट्रैक्ट के 18 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। तेजस नेटवर्क्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO, Sanjay Nayak ने कहा, “हम इस कॉन्ट्रैक्ट को हासिल कर खुश हैं। यह हमारी कंपनी के लिए अभी तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। हम एक बेहतर और मजबूत IP/MPLS नेटवर्क बनाने के लिए BSNL के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। इससे BSNL के बढ़ते डेटा ट्रैफिक की जरूरत पूरी करने में आसानी होगी। इससे हमें हमारे कैरियर राउटिंग प्रोडक्ट्स को इंस्टॉल करने का एक उत्कृष्ट मौका मिला है।” 

BSNL की लगभग एक लाख 4G साइट्स लगाने के लिए बिड पर मंत्रियों का समूह (GoM) विचार कर रहा है। इसके लिए परचेज ऑर्डर देने के 18-24 महीनों के अंदर पूरे देश में कंपनी 4G सर्विसेज शुरू करेगी। इसके बाद BSNL की 5G सर्विसेज शुरू करने की योजनाहै। कम्युनिकेशंस मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने बताया थआ कि महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित पूरे देश में BSNL की 4G सर्विसेज परचेज ऑर्डर देने के 18-24 महीनों में शुरू होंगी। उन्होंने कहा था कि इसके बाद कंपनी 5G सर्विसेज पर जाएगी। 

केंद्र सरकार ने BSNL के लिए 600 MHz, 3300 MHz और 26 GHz बैंड्स में स्पेक्ट्रम रिजर्व रखा है, जिसका इस्तेमाल 5G सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। पिछले वर्ष अगस्त में टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम एलोकेशन लेटर जारी किए थे और उनसे देश में 5G सर्विसेज को लॉन्च करने की तैयारी करने के लिए कहा था। टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये की बिड्स मिली थी। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link