Hero Motocorp To Increase Prices Of Motorcycles And Scooters From Next Week | The Shivalik
Uncategorized

Hero Motocorp to Increase Prices of Motorcycles And Scooters from Next Week

[ad_1]

देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में से एक Hero MotoCorp ने 3 जुलाई से अपनी मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स के प्राइसेज बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी के टू-व्हीलर्स के प्राइस में लगभग 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इस वर्ष अप्रैल में भी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने टू-व्हीलर्स के प्राइस बढ़ाए थे। 

कंपनी ने बताया कि मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स के प्राइसेज में इस बढ़ोतरी के पीछे इनपुट कॉस्ट का प्रेशर और बिजनेस से जुड़े कारण हैं। कंपनी को देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून सामान्य रहने से इकोनॉमिक इंडिकेटर्स में मजबूती आने की उम्मीद है। इससे व्हीकल्स की डिमांड भी बढ़ सकती है। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि आगामी फेस्टिव सीजन में इंडस्ट्री के लिए वॉल्यूम बढ़ने की उम्मीद है। हाल ही में कंपनी ने मोटरसाइकिल के कम प्राइस वाले सेगमेंट में Passion Plus को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में Xtreme 160 4V को पेश किया है। Xtreme 160R 4V का शुरुआती प्राइस 1,27,300 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह तीन वेरिएंट्स और तीन कलर्स में उपलब्ध होगी। 

इस वर्ष कंपनी कुछ नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें Karizma XMR 210 भी शामिल हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प ने पावरफुल मोटरसाइकिल्स के सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी 160 cc से अधिक की कैटेगरी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। यह प्रत्येक तिमाही में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर भी फोकस कर रही है। 

हाल ही में कंपनी के CEO, Niranjan Gupta ने बताया था कि हीरो मोटोकॉर्प प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी ने प्रीमियम प्रोडक्ट्स को डिवेलप करने के लिए Harley-Davidson के साथ टाई-अप किया है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का मुकाबला Baja-Triumph से होगा। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प की योजना अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स के अपडेटेड वर्जन लाने की भी है। कंपनी की पिछले महीने सेल्स सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 यूनिट्स की रही थी। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4,86,704 यूनिट्स की थी। कंपनी की मोटरसाइकिल सेल्स बढ़कर 4,89,336 यूनिट्स की रही। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,52,246 यूनिट्स की थी। हालांकि, इसकी स्कूटर्स की सेल्स घटकर 30,138 यूनिट्स थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 34,458 यूनिट्स थी। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link