Motorola Razr 40 price in India rs 59999 leaked with 12GB ram 4200mah battery 33W charging launch 3 july all details
[ad_1]
Motorola Razr 40 price in India (leaked)
Motorola Razr 40 की भारत में कीमत Amazon पर लीक हो गई है। लिस्टिंग (जो अब हटा दी गई है) के मुताबिक, इस फोन की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। Amazon ने भारत में Motorola Razr 40 लॉन्च के लिए अलग से एक पेज बनाया हुआ है। लेकिन इसकी कीमत को अब हटा दिया है। फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है।
Motorola Razr 40 का लॉन्च चीन में पिछले महीने 3,999 युआन (लगभग 46,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में हुआ था। इस प्राइस में इसका 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (लगभग 49,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 4,699 युआन (लगभग 54,500 रुपये) में आता है।
भारत में Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra को 3 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाने वाला है। Amazon पर फोन लॉन्च के लिए एक माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इसमें कुछ स्पेसिफिकेशन भी बताए गए हैं। Motorola Razr 40 सेल पर डिस्काउंट भी अमेजन की ओर से दिया जा रहा है। ICICI बैंक कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर इस फोन को 10% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
Motorola Razr 40 specifications
मोटोरोला रेजर 40 में 6.9 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले मिलता है। यह फोन का मेन डिस्प्ले है। डिस्प्ले में FHD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। रिफ्रेश रेट 144Hz हर्ट्ज का है, यानि कि डिस्प्ले पर स्मूद एक्सपीरियंस यह फोन दे सकता है। सेकंडरी डिस्प्ले 1.5 इंच साइज का दिया गया है। यह बैक पैनल पर कैमरा सेंसर्स के नीचे मिलता है। फोन में 64MP का मेन सेंसर मिलता है। साथ में 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मौजूद है। यह 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पेअर होकर आता है। डिवाइस में 4,200mAh की बैटरी है जिसके साथ में कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग दी है। आउट ऑफ द बॉक्स यह Android 13 OS के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C पोर्ट, NFC, WiFi-6E, 5G, डुअल 4G VoLTE, MIMO और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP52 रेटिंग भी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है।
[ad_2]
Source link