Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Yami Gautam Starrer Chor Nikal Ke Bhaga Releases On March 24 On Netflix | The Shivalik
Uncategorized

Yami Gautam Starrer Chor Nikal Ke Bhaga Releases on March 24 on Netflix

[ad_1]

पिछले कुछ महीनों से नई थ्रिलर फिल्मों की कमी जल्द पूरी होने वाली है। Netflix ने पर जल्द ही एक विमान अपहरण से जुड़ी Chor Nikal Ke Bhaga को 24 मार्च को रिलीज करने की घोषणा की है। इस फिल्म में Yami Gautam और Sunny Kaushal की मुख्य भूमिकाएं हैं। 

इसे Ajay Singh ने डायरेक्ट किया है, जो चार वर्ष पहले रिलीज हुई Looose Control से जुड़े थे। इसकी कहानी अमर कौशिक और शिराज अहमद ने लिखी है। नेटफ्लिक्स के पिछले वर्ष सितंबर में TUDUM इवेंट के बाद चोर निकल के भागा के बारे में यह पहला अपडेट दिया गया है। इसकी प्रोड्यूसर Maddock Films ने फिल्म का एक पोस्टर भी प्रदर्शित किया है, जिसमें यामी गौतम एक एयर होस्टेस की भूमिका में दिख रही हैं और उनके सिर पर पिस्टल तनी है। इस फिल्म में सनी कौशल ने यामी के प्रेमी और सहयोगी की भूमिका निभाई है, जो विमान के कार्गो से डायमंड चुराने की कोशिश करते हैं। 

इस फिल्म की कहानी तब बड़ा मोड़ लेती है जब एक अपहरणकर्ता विमान पर कब्जा कर सभी के जीवन के लिए खतरा बन जाता है। इसके डायरेक्टर सिंह ने कहा, “यह एक बड़े उतार-चढ़ाव और अलग कहानी वाली थ्रिलर है। यामी और सनी को डायरेक्ट करना और इस फिल्म को उनके परफॉर्मेंस के साथ आगे बढ़ते देखना रोमांचक था। दर्शकों के नेटफ्लिक्स के जरिए इस फिल्म को देखकर हमारी मेहनत का एक्सपीरिएंस करने का बेसब्री से इंतजार है।” 

नेटफ्लिक्स ने इससे पहले चोर निकल के भागा का 30 सेकेंड का एक टीजर रिलीज किया था। इसमें सनी को घायल दिखाया गया था और वह एक कुर्सी पर बैठे थे और उनसे रिमोट बम बंधा हुआ था। नेटफ्लिक्स पर इस वर्ष रिलीज होने वाली अन्य ओरिजिनल फिल्मों में अनुष्का शर्मा की Chakda ‘Xpress और जोया अख्तर की The Archies शामिल हैं। Chakda ‘Xpress भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान Jhulan Goswami की बायोपिक है, जिन्होंने टीम की सफलता के रास्ते पर अगुवाई की थी। The Archies की शूटिंग पिछले वर्ष दिसंबर में समाप्त की गई थी और इसे एक म्यूजिकल ड्रामा बताया गया है, जो 1960 के दशक को दिखाता है। हालांकि, इन दोनों फिल्मों की रिलीज की तिथि के बारे में जानकारी नहीं मिली है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link