Xiaomi India lay off over 500 employees reducing workforce to 1000 as market share dropped to 17 percent more details
[ad_1]
आर्थिक मंदी के चलते पिछले कुछ महीनों में लाखों की संख्या में दुनियाभर में छंटनीं सामने आई हैं। भारत में भी Xiaomi India छंटनी करने जा रही है। ET के अनुसार, मोबाइल मार्केट शेयर गिरने के चलते कंपनी ने छंटनी करने की बात कही है। वर्कफोर्स को घटाकर 1000 तक लाया जाएगा जो कि अब तक 1400-1500 के करीब बताया जा रहा है। पब्लिकेशन के हवाले से कंपनी ने कहा है कि वर्कफोर्स को घटाने का फैसला मार्केट में कंपनी की स्थिति के आधार पर लिया जाता है। साथ ही आने वाले समय में कंपनी के प्रोजेक्ट्स पर भी ये काफी हद तक निर्भर करता है।
Xiaomi India ने कहा है कि वह भर्तियां भी करती रहेगी लेकिन जब, जहां, जितनी जरूरत होगी, यह उसी के हिसाब से तय होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ये छंटनियां एकदम से नहीं की जाएंगी। मैनेजमेंट टीम इसके लिए पहचान करेगी कि किस कर्मचारी की परफॉर्मेंस कंपनी की जरूरतों के मुताबिक खरी नहीं उतर पा रही है, तभी किसी कर्मचारी को हटाने का फैसला लिया जाएगा। वहीं, कई कर्माचारियों ने इस बात को लेकर आवाज उठाई है कि कंपनी का मार्केट शेयर उसके अंदरूनी संगठन संबंधित मुद्दों के कारण गिर रहा है।
Xiaomi के पूर्व ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने साल की शुरुआत में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। मनु कुमार जैन पिछले 9 सालों से कंपनी के लिए काम कर रहे थे। काउंटरपॉइंट डेटा के अनुसार, 6 महीने पहले कंपनी की पोजीशन भारत में नम्बर 1 पर थी जो कि अब लुढ़क कर तीसरे नम्बर पर आ गई है। आंकड़े बताते हैं कि 2022 की तीसरी तिमाही तक शओमी इंडिया का मार्केट शेयर 21 प्रतिशत था, जिसके बाद Samsung का 19 प्रतिशत, और Vivo का 14 प्रतिशत था। लेकिन पिछले 6 महीनों में Samsung ने आगे निकलते हुए 20 प्रतिशत का मार्केट शेयर हासिल किया। जबकि Xiaomi नुकसान खाते हए 18 प्रतिशत पर आ गई। पिछली तिमाही में यह घटकर अब 17 प्रतिशत ही रह गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link