Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
When Mamta Kulkarni Says Rekha And Sridevi Are Cosmetic Beauty Watch Video | The Shivalik
Uncategorized

When Mamta Kulkarni Says Rekha And Sridevi Are Cosmetic Beauty Watch Video

[ad_1]

Mamta Kulkarni On Rekha: ‘आशिक अवारा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण-अर्जुन’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni)  कई सालों पहले इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं.  ममता कुलकर्णी ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था, लोगों को लगा था ये हीरोइन अपनी खूबसूरती से इंडस्ट्री पर राज कर सकती है, पर ऐसा कुछ हो ना सका. ममता की गैंगस्टर छोटा राजन से अफेयर की खबरें आईं और उसके बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया.

अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रेखा और श्रीदेवी जैसी खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं की खूबसूरती पर ही सवाल उठाती नज़र आ रही हैं. वीडियो में ममता कह रही हैं, ‘मेरा कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं था. जैसे रवीना के पास उनके पिता थे, पूजा (भट्ट) के पास उनके पिता थे जो उन्हें बताने के लिए कि उन्हें फिल्म निर्माताओं से कैसे बात करनी चाहिए. ये सब मुझे किसी ने नहीं सिखाया. मैंने यह सब अपने अनुभवों से खुद ही सीखा.’

‘मुझे समझौता नहीं करना पड़ा. जो महिलाएं भारत या बॉम्बे से नहीं हैं उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है. क्योंकि मैं आर्थिक रूप से एक मजूबत बैकग्राउंड से थी इसलिए मुझे उन अनुभवों से नहीं गुजरना पड़ा जिनसे और लड़कियां गुजरती हैं.”

Bold and Beautiful Mamta Kulkarni in an interview talks about her bollywood journey/struggles and how nepo kids like Raveena and Pooja have it easy and she takes a dig at Sridevi and Rekha as well.
by u/Usurper96 in BollyBlindsNGossip




आगे ममता कहती हैं, ‘पहली बात, आपके पास एक चेहरा होना चाहिए. कुछ महिलाओं के पास ये नहीं है. श्री (देवी), रेखा थीं जो पूरी तरह से कॉस्मेटिक ब्यूटीज़ थीं,  लेकिन उन्हें ये मकाम किसी जरिए से बनाया, उनके पीछे कोई था, मेरे पीछे कोई नहीं था.लेकिन मेरे पास चेहरा था इसलिए आज मैं यहां हूं, और फिर एक चीज़ होती है मेहनत…लक भी होता जिसे लोग तकदीर कहते हैं. लेकिन वो हासिल करने के लिए मेहनत लगती है.”




आपको बता दें  कि ममता कुलकर्णी अब एक साध्वी वाली जिंदगी जी रही हैं. उनकी जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है.  साध्वी के रूप में ममता की पिक्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

महेश भट्ट से शादी कर के पछता रही थीं आलिया भट्ट की मां सोनी राज़दान, पूजा भट्ट ने किया था खुलासा



[ad_2]

Source link