WhatsApp Message Edit Feature Now Available for All Apple iOS Users on Latest Update Version 23.12.76 How to Use it Steps
[ad_1]
iOS के लिए WhatsApp ऐप वर्जन 23.12.76 के साथ अब सभी iOS यूजर्स व्हाट्सऐप टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि एडिट करने की समयसीमा 15 मिनट है। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सर्विस ने मई की शुरुआत में अपने मोबाइल ऐप और व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) पर इस फीचर की बीटा टेस्टिंग शुरू की थी। अब, इस फीचर को iPhone सहित अन्य Apple डिवाइस पर इंस्टॉल WhatsApp पर यूज किया जा सकता है।
यह फीचर यूजर्स के लिए भेजे गए गलत शब्द या पूरे मैसेज को सुधारने में मदद करता है। कई बार यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के बाद उसमें कुछ अतिरिक्त बात जोड़ने की सोचते हैं या भेजे गए मैसेज के मतलब को और स्पष्ट बनाने की सोचते हैं, नया फीचर इन सभी स्थितियों में काम आएगा।
iOS पर WhatsApp मैसेज को कैसे एडिट करें:-
- जिस मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करने के लिए उसे दबाकर रखें।
- मैसेज कॉन्टेक्स्ट मेन्यू से ‘Edit’ ऑप्शन को चुनें।
- टेक्स्ट फील्ड में अपना नया मैसेज लिखें।
- अपने एडिट किए मैसेज को सेव करने के लिए टेक्स्ट बॉक्स के बगल में हरे चेक मार्क बटन पर टैप करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link