The Kerala Story Director Sudipto Sen Reaction On Entering Film 100 Crore Club Says I Feel Very Happy | The Shivalik
Uncategorized

The Kerala Story Director Sudipto Sen Reaction On Entering Film 100 Crore Club Says I Feel Very Happy

[ad_1]

Sudipto Sen On The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ये मूवी हर दिन डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है. रिलीज के बाद कुछ दिनों में ही फिल्म द केरला स्टोरी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. अब फिल्म को मिल रहे इस जबरदस्त रिस्पॉन्स पर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) रिएक्शन दिया है. उन्होंने बताया कि उनके पास और भी कहानियां हैं, जिन्हें वह दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं.

फिल्म की सक्सेस पर सुदीप्तो सेन ने दिया ये रिएक्शन

ई टाइम्स के साथ इंटरव्यू के दौरान सुदीप्तो सेन ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरे पास अभी बताने के लिए और भी कई कहानियां हैं और मैं इतनी तारीफ मिलने के बाद आराम नहीं करना चाहता हूं. मैं जानता था कि ये फिल्म सक्सेस होगी. मैंने इस प्रोजेक्ट पर सात साल काम किया है.’

सीक्वल के लिए मिलने लगे प्रोजेक्ट के ऑफर

सुदीप्तो सेन पूछा गया कि बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि ‘द केरला स्टोरी’ की कहानी केवल महिलाओं के कट्टरवाद के बारे में क्यों है और पुरुषों के बारे में क्यों नहीं? इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, ‘यह शुरू से ही तीन दोस्तों की कहानी थी, जो महिलाएं होती हैं. इसे लेकर पहले से कोई सुनियोजित रणनीति नहीं थी. अब कुछ प्रोड्यूसर ने पुरुषों के कट्टरवाद को लेकर द केरला स्टोरी के सीक्वल के रूप में एक प्रोजेक्ट ऑफर किया है.’ 

100 करोड़ के पार हुई ‘द केरला स्टोरी’

मालूम हो कि ‘द केरला स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ रुपये से खाता खुला था. इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को 19.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह भारत में अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 112.99 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. साल 2023 में ‘पठान’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद ‘द केरला स्टोरी’ चौथी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के आंकड़ को पार किया है.

यह भी पढ़ें-The Kerala Story BO Collection: विवादों के बीच 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है ‘द केरला स्टोरी’, 8वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

[ad_2]

Source link