Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Teclast P26T Tablet Price 499 Yuan Launched With 4GB RAM 10.1inch Display 5000mAh Battery | The Shivalik
Uncategorized

Teclast P26T Tablet Price 499 Yuan Launched with 4GB RAM 10.1inch Display 5000mAh battery

[ad_1]

कोरोना ने दुनियाभर के टैबलेट मार्केट को जो रफ्तार दी, वह अब भी जारी है। महामारी के दौरान लोगों की जरूरत बने टैब अब उनकी आदत में शुमार हो गए हैं। इसका सीधा फायदा टेक कंपनियों की ‘जेब’ को हुआ है। मार्केट में कई ऐसे ब्रैंड भी टैबलेट लॉन्‍च कर रहे हैं, जिनके नाम नए सुने लगते हैं। Teclast बहुत से लोगों के लिए ऐसा ही ब्रैंड हो सकता है, लेकिन इसकी पहचान किफायती प्रोडक्‍ट पेश करने की रही है। कंपनी ने एक नया एंट्री-लेवल टैबलेट लॉन्च किया है।

Teclast P26T नाम के टैब को चीन में उतारा गया है। खास यह है कि Teclast P26T की कीमत मार्केट में मौजूद कई स्‍मार्टफोन्‍स से भी सस्‍ती है।  

Teclast P26T की कीमत 

Teclast P26T की चीन में कीमत 499 युआन (लगभग 5,782 रुपये) है। इस कीमत की वजह से संभवत: यह दुनिया का सबसे सस्‍ता टैबलेट हो सकता है। कंपनी अपने प्रोडक्‍ट्स दुनियाभर में बेचती है, लेकिन उसने नहीं बताया है कि ग्‍लोबल मार्केट्स में उसका सस्‍ता टैब कब तक उपलब्‍ध होगा। 

Teclast P26T के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

जैसाकि हमने बताया यह एक बजट टैबलेट है। Teclast P26T में 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एचडी रेजॉलूशन मिलता है। 4 जीबी रैम वाले इस टैब में ऑलविनर ए523 प्रोसेसर लगाया गया है, जो बहुत चर्चित नहीं है। सिम कार्ड लगाने का ऑप्‍शन इस टैब में नहीं मिलता यानी आपको वाई-फाई से कनेक्‍ट करना होगा। यह डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.2 की खूबियों से लैस है।

Teclast P26T में दो डुअल कैमरा दिए गए हैं। पहला 5एमपी का प्राइमरी सेंसर है साथ में 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह टैब एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है और 4 जीबी तक वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। Teclast P26T में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो कीमत के लिहाज से ठीकठाक कही जाएगी।
 

[ad_2]

Source link