Tanushree Dutta Birthday Special Got Name From Aashiq Banaya Aapne Started Mee Too Movement Against Nana Patekar
[ad_1]
Tanushree Dutta Unknown Facts: किसी की किस्मत की लकीरों में इतना कुछ लिखा होता कि छोटी सी जिंदगी में ही वह पहले अर्श तक और फिर फर्श तक का सफर तय कर लेता है. तनुश्री के जीवन का भी किस्सा कुछ ऐसा ही है. आज यानी 19 मार्च 1984 को झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी तनुश्री की किस्मत में पहले ‘श्री’ यानी ‘मनी’ यानी ‘पैसा’ लिखा था तो सभी ऊंचाइयों को हासिल करने के बाद अभिनेत्री की किस्मत का ऐसा तख्तापलट हुआ कि सब कुछ धरा का धरा रह गया. आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको तनुश्री के अर्श से फर्श तक आने के सफर के बारे में बता रहे हैं…
पढ़ाई-लिखाई को कहा गुडबाय
बंगाली बालाओं और बॉलीवुड का साथ बहुत पुराना है. सिनेमा जगत में बहुत सी बंगाली बालाएं हैं, जो अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं. इन्हीं में से एक हैं तनुश्री दत्ता. तनुश्री साल 1984 में बंगाली परिवार में जन्म लेने वाली एक ऐसी लड़की बनीं, जिसने कभी नहीं सोचा होगा कि वह बॉलीवुड में एंट्री लेकर अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपने हुस्न का ‘आशिक’ बना देगी. हालांकि, पढ़ाई करते-करते मॉडलिंग की ऐसी धुन सवार हुई कि किताबों का साथ छोड़कर तनुश्री को रैंप पर चलना ज्यादा भाने लगा.
मॉडलिंग के बाद एक्टिंग में कमाल
उन दिनों अभिनेत्री की किस्मत हाईस्पीड कार की तरह आगे बढ़ रही थी. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते ही तनुश्री के हाथ एक ऐसा खिताब लगा, जिसने उनके लिए पूरी दुनिया के दरवाजे खोल दिए थे. दरअसल, साल 2004 में तनुश्री दत्ता ने मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता, जिसके बाद उन्हें उसी साल मिस यूनिवर्स में भारत के लिए वॉक करने का मौका मिला. मॉडलिंग में धमाका करने के एक साल बाद ही तनुश्री की एंट्री बॉलीवुड में हुई. बस फिर क्या था इमरान हाशमी के साथ रोमांटिक फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ ने उनका दीवाना पूरे जमाने को बना दिया.
सफलता के बाद चखा असफलता का स्वाद
इमरान हाशमी संग फिल्म में आशिकी फरमाने वाली तनुश्री बॉलीवुड में अपने पहले ही प्रोजेक्ट से छा गई थीं. उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘भागम भाग’, ‘ढोल’, ’36 चाइना टाउन’, ‘स्पीड’, ‘गुड बॉय बैड बॉय’, ‘चॉकलेट’ और ‘रकीब’ आदि फिल्में शामिल हैं. हालांकि, पहली फिल्म में सफलता का स्वाद चखने वाली तनुश्री को वैसी सफलता दोबारा हाथ नहीं लगी. ऐसे में साल 2010 में तनुश्री ने बॉलीवुड को अलविदा कहा और अध्यात्म के रास्ते पर निकल पड़ीं.
MeToo में लगाए आरोप
चुटकी बजाते ही सब कुछ पाने वाली तनुश्री अपने बिगड़ते करियर की नाव को संभाल नहीं पाईं और धीरे-धीरे डिप्रेशन की शिकार हो गईं. इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहकर अध्यात्म को चुना और आश्रम रहने चली गईं. हालांकि, सभी के दिमाग में अब भी गुत्थी थी कि तनुश्री ने आखिर बॉलीवुड को अचानक अलविदा कैसे कह दिया. सबके दिलों में चल रही इन उलझनों का जवाब तनुश्री ने इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर के खिलाफ Me Too कैंपेन शुरू करके दिया. अभिनेत्री ने सामने आकर नाना पाटेकर पर ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था.
[ad_2]
Source link