South Cinema Actor Dhanush Film Vaathi Released Netflix 17 March More Details Here | The Shivalik
Uncategorized

south cinema actor dhanush film vaathi released netflix 17 march more details here

[ad_1]

साउथ सिनेमा के जानेमाने एक्टर धनुष की फिल्म वाथी (Vaathi) बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्म रही। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई। अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में लीड रोल धनुष का है जिनके साथ में संयुक्ता मेनन भी हैं। सपोर्टिव कैरेक्टर्स में साईं कुमार, तनिकेला भरण, राजेंद्रन और श्रुतिका जैसे नाम शामिल हैं। आप भी इस फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीम कर इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको दे रहे हैं। 

धनुष की सुपरहिट फिल्म वाथी को ओटीटी पर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। फिल्म 17 मार्च को ओटीटी पर आ चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला। वाथी का मतलब सर होता है। धनुष की इस फिल्म को सिनेमाघरों में 17 फरवरी को रिलीज किया गया था। उसके अब ठीक एक महीने के बाद यह ओटीटी पर आ गई है। Netflix के Twitter हैंडल से इसे लेकर पोस्ट किया गया और फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई। 

आपको बता दें कि Vaathi फिल्म को IMDB पर 7.7 रेटिंग दी गई है जो कि अच्छी रेटिंग मानी जाती है। इसे फॉर्च्यून फॉर सिनेमाज व सितारा एंटरटेनमेंट्स ने मिलकर बनाया है। फिल्म का प्रोडक्शन वामसी और साई द्वारा किया गया है। फिल्म को तमिल और तेलुगू वर्जन में रिलीज किया गया था। जिसे रेड जाइंट मूवीज, सैवन स्क्रीन स्टूडियो के साथ पेन स्टूडियो ने आउट किया था। देखें फिल्म का ट्रेलर- 

वाथी की कहानी (Story of Vaathi) 
बाला मुरुगन (धनुष) एक सहायक अध्यापक हैं। जो दूर के एक गांव में पढ़ाने आते हैं। प्रदेश की सरकार इस दौरान एक नया बिल पास करती है जिसके तहत सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों में तब्दील किया जाना है। इससे गरीब बच्चों के लिए चिंता पैदा हो जाती है कि वह प्राइवेट स्कूल की फीस का बोझ उठा पाएंगे या नहीं। इससे कहीं उनका भविष्य अंधकार में न चला जाए। बाला इस परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाता है। इस दौरान उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वह इस लड़ाई को जीत पाता है या नहीं, यही फिल्म की कहानी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link