Satish Kaushik Films Awards Recognition Career Directorial Journey Family Wife Daughter Death
[ad_1]
Satish Kaushik Films and Awards: अपने किरदार से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले अभिनेता सतीश कौशिक ने अब इस दुनिया में नहीं हैं. 8 मार्च 2023 को हार्ट अटैक की वजह से दिग्गज एक्टर का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. सतीश भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन जो किरदार उन्होंने पर्दे पर निभाए हैं, उसके जरिए वह हमेशा अपने चाहने वालों के दिल में जिंदा रहेंगे. उन्होंने अपने कॉमिक रोल से न जाने कितने लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी थी. जानते हैं उन्हें किन फिल्मों से पहचान मिली और कितने अवॉर्ड्स मिले.
सतीश कौशिक को इन फिल्मों से मिली पहचान
सतीश कौशिक ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘जमाई राजा’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘चल मेरे भाई’, ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘ब्रिक लेन’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी कई नामी फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘मिस्टर इंडिया’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘कैलेंडर’ का रोल प्ले किया था. इसके अलावा उन्होंने ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में ‘चंदा मामा’, ‘साजन चले ससुराल’ में ‘मुत्थू स्वामी’, ‘परदेसी बाबू’ में ‘हैप्पी हरपाल सिंह’ और ‘राम लखन’ में ‘काशीराम’ जैसे किरदार से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था.
सतीश कौशिक के अवॉर्ड्स
सतीश कौशिक ने अपने उम्दा एक्टिंग से कई अवॉर्ड्स अपने नाम किया है. उन्हें ‘परदेसी बाबू’ में बेस्ट कॉमिक रोल के लिए ‘बॉलीवुड अवॉर्ड’ मिला था. ‘कागज’ में सपोर्टिंग रोल के लिए वह ‘दादा साहब फाल्के अवॉर्ड’ भी अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें ‘साजन चले ससुराल’ और ‘राम लखन’ के लिए दो ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ मिले हैं. उन्हें ‘थार’ के लिए ‘ओटीटी प्ले अवॉर्ड’ भी मिला है.
सतीश कौशिक की बतौर डायरेक्टर जर्नी
एक्टिंग और लेखनी में तो सतीश का कोई तोड़ नहीं था, लेकिन वह डायरेक्शन में भी काबिल थे. पहले ही बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और दूसरी फिल्म ‘प्रेम’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन ‘तेरे नाम’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ जैसी हिट फिल्मों ने उनकी काबिलियत को साबित कर दिया था.
[ad_2]
Source link