Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Sanjay Leela Bhansali Alia Bhatt Burst Out Into Laughter After Salman Khan Said Inshallah At An Awards Ceremony Know Here Why | The Shivalik
Uncategorized

Sanjay Leela Bhansali Alia Bhatt Burst Out Into Laughter After Salman Khan Said Inshallah At An Awards Ceremony Know Here Why

[ad_1]

Salman Khan On Inshallah: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने कुछ साल पहले सलमान खान (Salman Khan) को लेकर फिल्म इंशाल्लाह (Inshallah) का ऐलान किया था. इसमें सलमान खान के अपोजिट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आतीं , लेकिन किसी वजह से ये फिल्म बंद हो गई. अब सलमान खान ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान फिल्म इंशाल्लाह को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट का रिएक्शन देखने लायक है.

सलमान ने दिलाई इंशाल्लाह फिल्म की याद

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंची एक सेलिब्रिटी कहती हैं, मैं आलिया भट्ट के लिए भगवान को शुक्रिया कहना चाहती हूं. उन्हें बीच में टोकते हुए सलमान खान कहते हैं, इंशाल्लाह. ये सुनकर आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली की हंसी छूट जाती हैं. इसके बाद एक बार फिर सलमान खान कहते हैं, इंशाल्लाह.

अनाउंसमेंट के बाद बंद हुई फिल्म

मालूम हो कि साल 2019 में भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह अनाउंस हुई थी जिसमें सलमान खान और आलिया भट्ट लीड रोल करने वाले थे. हालांकि कई रिपोर्ट्स में बताया कि सलमान और संजय के बीच क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से ये फिल्म बंद हो गई. 

सलमान खान की फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई

सलमान खान (Salman Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अभी तक दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इसमें पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे सितारों ने काम किया है. 

यह भी पढ़ें-जब एक्ट्रेसेस के शेप को लेकर कही थी ये बात, Shriya Saran ने दिया था करारा जवाब



[ad_2]

Source link