Parul Chauhan Birthday Special Know About Bidaai Actress Career First Salary Love Life Marriage Unknown Facts
[ad_1]
Parul Chauhan Unknown Facts: सिनेमा की दुनिया में सांवला रंग टैबू माना जाता है. अगर गलती से भी किसी सांवली लड़की ने हीरोइन बनने का सपना देख लिया तो उसे झटक दिया जाता है. बस उस लड़की के सारे सपने चूर–चूर हो जाते हैं. हालांकि, छोटे पर्दे पर ऐसी ही एक सांवली लड़की ने अपने हुस्न से लोगों को दीवाना बनाया. हम बात कर रहे हैं आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहीं पारुल चौहान की. पारुल वह अभिनेत्री हैं, जिन्हें देख ‘सांवली सलोनी अदाएं मनमोहिनी, तेरी जैसी ब्यूटी किसी की भी न होनी‘ याद आता है. गोरा रंग न होते हुए भी लोगों के दिल पर राज करने वाली पारुल के लिए उनकी पहली तनख्वाह बहुत मायने रखती है. तो चलिए जन्मदिन विशेष पर जानते हैं अभिनेत्री से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से..
यूपी की बेटी ने मचाया मायानगरी में धमाल
मायानगरी में अपने पैर पसार चुकी इस सांवली सी गुड़िया का सीधा कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है. 19 मार्च 1988 के दिन लखीमपुर खीरी में जन्मी पारुल चौहान की आंखों में चमक और दिल में सिनेमा की दुनिया में छाने के अनगिनत सपने थे. अभिनेत्री ने अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाते हुए अभिनय से पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. जब अर्जुन का निशाना मछली की आंख पर हो तो उसे आसपास की कोई भी चीज ज्यादा देर तक प्रभावित नहीं कर पाती. ऐसा ही कुछ पारुल के साथ हुआ और उनके हाथ स्टार प्लस का सीरियल ‘बिदाई सपना बाबुल का‘ लगा. इससे उनके साथ–साथ उनके परिवार की किस्मत भी पलट गई.
‘रागिनी‘ बन बनाई पहचान
पारुल चौहान के लिए अभिनेत्री के तौर पर छोटे पर्दे के सबसे मशहूर चैनल स्टार प्लस पर आना ही अपनेआप में एक बहुत बड़ी बात थी. उसके बाद छोटे से शहर से आई इस लड़की ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका पहला ही प्रोजेक्ट उन्हें घर–घर में मशहूर कर देगा. ‘बिदाई‘ में सांवली सूरत, लेकिन दिल से सुंदर लड़की रागिनी का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान ने लोगों के दिलों–दिमाग में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. फिर क्या था इसके बाद पारुल एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं और आज उनकी पहचान छोटे पर्दे की जानी–मानी अभिनेत्री के तौर पर होती हैं.
पहला चेक देख भावुक हुआ परिवार
टीवी की दुनिया में हर दिन कुछ नया करने वाली पारुल के लिए ‘बिदाई‘ आज भी किसी हीरे से भी अनमोल है. इस सीरियल से उनके जीवन की सबसे हसीन यादें जुड़ी हैं और इनमें से एक याद अभिनेत्री की पहली कमाई की है. पारुल ने वर्षों बाद एक बातचीत में अपने जीवन का किस्सा बताया था कि कैसे जब उनके हाथ में पहली कमाई का चेक आया था, तब उनका पूरा परिवार रो पड़ा था. ये दुख के नहीं, बल्कि खुशी के आंसू थे. पारुल की पहली कमाई 2,90,000 थी, जिसे देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे, क्योंकि अभिनेत्री ने क्या, उनके परिवार ने भी इतना पैसा एक साथ कभी नहीं देखा था.
पिता का बढ़ाया मान
उत्तर प्रदेश की बेटी का यूं मीडिया इंडस्ट्री में काबिलेतारीफ काम करना और लोगों का बेशुमार प्यार पाना किसी गौरव से कम नहीं है. खास तौर से पारुल के परिवार के लिए तो बिल्कुल नहीं. बेटी ने बेटों की तरह अपने पिता का मान बढ़ाया और उनके पिता को पूरी दुनिया ने पारुल चौहान के पिता के रूप में जाना. अपने सपनों को हासिल करने के बाद पारुल की जिंदगी में प्यार का फूल खिला और वह अपना दिल अभिनेता–बिजनेसमैन चिराग ठक्कर को हार गईं. दोनों साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे. पारुल के सीरियल्स की बात करें तो अभिनेत्री ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘, ‘झलक दिखला जा‘ और ‘धर्म योद्धा गरुड़‘ आदि कई शो में काम किया है.
[ad_2]
Source link