Nubia Red Magic Gaming Tablet May Launch With 10000mAh Battery 12GB RAM & More Details | The Shivalik
Uncategorized

Nubia Red Magic gaming tablet may launch with 10000mAh battery 12GB RAM & more details

[ad_1]

चीनी ब्रैंड नूबिया (Nubia) 5 जुलाई को Red Magic 8S Pro स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च करने जा रहा है। इसकी जानकारी हमने आपको पिछली रिपोर्ट्स में दी थी। लेटेस्‍ट अपडेट है कि कंपनी उसी दिन ‘रेड मैजिक’ की ब्रैंडिंग के साथ अपना पहला टैबलेट भी पेश करेगी। इस टैब के कई स्‍पेसिफ‍िकेशंस का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। डिटेल्‍स से पता चलता है कि नूबिया का अपकमिंग टैबलेट काफी दमदार होने वाला है। यह उन लोगों के लिए होगा, जो बड़ी स्‍क्रीन पर गेम खेलना चाहते हैं।   

रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट में 12.1 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले होगा। यह 2.5K अल्‍ट्रा क्लियर स्‍क्रीन के साथ आएगा। गेमिंग को मुफीद बनाने के लिए डिस्‍प्‍ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसका एस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 16:10 और पीक ब्राइटनैस 600 निट्स होगी। 

इस पर क्‍लाउड गेमिंग भी की जा सकेगी।  रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट में कीबोर्ड, माउस और कंट्रोलर्स भी लगाए जा सकेंगे। ये खूबियां इस टैब को एक परफेक्‍ट गेमिंग डिवाइस बना सकती हैं।  कंपनी ने कन्‍फर्म किया है कि उसके टैब स्‍नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर होगा। यह बड़ी बात है क्‍योंकि इतना पावरफुल प्रोसेसर टैबलेट में होने की उम्‍मीद नहीं की जाती है। इस टैब में 10 हजार एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

यह टैबलेट 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट कर सकता है और 12GB रैम से पैक होगा। भारत समेत ग्‍लोबल मार्केट्स में रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट की उपलब्‍धता पर अभी कोई जानकारी नहीं है। मुमकिन है कि आने वाले हफ्तों से इसे धीरे-धीरे ग्‍लोबल मार्केट्स में रोलआउट किया जाएगा। 

बात करें Red Magic 8S Pro स्‍मार्टफोन की, तो यह ‘स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 2′ चिपसेट से लैस होगा। कंपनी कन्‍फर्म कर चुकी है कि इसमें 24GB रैम दी जाएगी। इस कैपिसिटी के साथ यह मार्केट में आने वाला पहला स्‍मार्टफोन होगा। गौरतलब है कि कई और स्‍मार्टफोन्‍स ब्रैंड भी 24GB रैम क्षमता वाली डिवाइस लाने की तैयारी कर रहे हैं। 
 

[ad_2]

Source link