Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Noise Buds Aero Earbuds Price In India Rs 799 Launched With 45 Hour Battery Life Sale Tomorrow Full Details | The Shivalik
Uncategorized

Noise Buds Aero Earbuds Price in India Rs 799 Launched with 45 Hour battery life sale tomorrow full details

[ad_1]

लोग इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन मोबाइल फोन पर वायर्ड हेडफोन लगाने का जमाना अब चला गया है! ईयरबड्स बहुत कम वक्‍त में आदत बन गए हैं। इन्‍हें पसंद करने की अहम वजह प्राइसिंग भी है। कंपनियां कम दाम में क्‍वॉलिटी मेंटेन करते हुए ईयरबड्स ला रही हैं। जानेमाने ब्रैंड नॉइज (Noise) ने ट्रू वायरलैस ईयरबड्स के रूप में  Noise Buds Aero को लॉन्‍च किया है। इनकी कीमत सिर्फ 799 रुपये है। कम कीमत के बावजूद ये ईयरबड्स 45 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं और उन लोगों के लिए बेहतर हो सकते हैं, जिन्‍हें गेमिंग और म्‍यूजिक के लिए किफायती ईयरबड्स चाहिए।  
 

Noise Buds Aero की उपलब्धता

Noise Buds Aero को कल यानी 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। ये चारकोल ब्लैक और स्नो वाइट कलर ऑप्‍शंस में आते हैं। सेल Myntra और gonoise.com पर होगी। 
 

Noise Buds Aero के फीचर्स

नॉइज बड्स एयरो का डिजाइन प्रभावित करने वाला है। कंपनी ने इनमें मैट फ‍िनिश दी है, जिससे ये सस्‍ते बिलकुल नहीं दिखते। इनमें 13mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं, जो AAC ऑडियाे फॉर्मेट के साथ अच्‍छी साउंड क्‍वॉलिटी का दावा करते हैं। कंपनी का दावा है कि कनेक्टिविटी के मामले में यूजर्स को कोई परेशानी नहीं होगी। 

इन ईयरबड्स की एक और खूबी डेडिकेटेड गेमिंग मोड है, जिसे ऑन करने के बाद गेमिंग का एक्‍सपीरियंस शानदार होने का दावा है। इन-गेम एक्‍शन पर फौरन मिलते हैं, जिससे यूजर तुरंत फैसला ले पाता है। जैसाकि हमने बताया Noise Buds Aero के साथ यूजर को 45 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है। कंपनी का दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में भी Noise Buds Aero 120 मिनट का प्‍लेटाइम दे देते हैं। 

इनमें हाइपरसिंक तकनीक दी गई है, जिसका मतलब है कि चार्जिंग केस के खुलते ही बड्स आपकी डिवाइस से पेयर हो जाते हैं। 799 रुपये के Noise Buds Aero को IPX5 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये पानी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचे रहते हैं। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट केस में मौजूद है। चार्जिंग भी फास्‍ट होती है।  
 

[ad_2]

Source link