NASA Shares Stunning Ultraviolet Images Of Mars Captured Maven Spacecraft | The Shivalik
Uncategorized

NASA Shares Stunning Ultraviolet Images Of Mars Captured Maven Spacecraft

[ad_1]

NASA सौरमंडल में एक ग्रह पर गहन खोजबीन करने में लगी हुई है। यह ग्रह है हमारी पृथ्वी का पड़ोसी मंगल। इस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है। लेकिन नासा ने अबकी बार इस ग्रह की ऐसी रंगीन तस्वीर शेयर की है जो चौंकाने वाली है। इस तस्वीर में यह ग्रह नीले और हरे रंग की छटा लिये इतना खूबसूरत दिख रहा है कि जिससे कि आंखों पर यकीन न आए। यह तस्वीरें नासा के MAVEN स्पेसक्राफ्ट ने ली हैं। 

अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मंगल पर मार्स एटमॉसफियर एंड वोलेटाइल इवॉल्यूशन (MAVEN) मिशन चल रहा है। स्पेसक्राफ्ट ने मंगल की कुछ अद्भुत तस्वीरें ली हैं। ये तस्वीरें अलग अलग बिंदुओं पर ली गई हैं। चूंकि मंगल लगातार सूरज का चक्कर लगा रहा है, इसलिए जब यह अलग-अलग बिंदुओं पर पहुंचता है तो इसकी अल्ट्रावॉयलेट इमेज भी अलग अलग रंगों में उभरकर आती है। इन्हीं को MAVEN स्पेसक्राफ्ट ने अपने कैमरे में कैद किया है। नासा ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर की हैं। देखें मंगल का बेहद खूबसूरत रूप– 

इन अल्ट्रावॉयलेट तस्वीरों का अपना अलग महत्व वैज्ञानिकों ने बताया है। उनका कहना है कि लाल ग्रह मंगल के बारे में इन तस्वीरों के माध्यम से और अधिक गहराई तक जाना जा सकता है। क्योंकि अल्ट्रावायलेट वेवलेंथ में मंगल के वायुमंडल को देखना इसके बारे में काफी कुछ नई जानकारी दे सकता है। नासा ने एक रिलीज के माध्यम से बताया है कि MAVEN में लगे इमेजिंग अल्ट्रावायलेट स्पेक्ट्रोग्राफ उपकरण ने ये तस्वीरें कैद की हैं। ये तस्वीर बेहद खास हैं क्योंकि दोनों में एक साल का अंतर भी है। 

मंगल चूंकि सूरज के चारों तरफ घूम रहा है इसलिए पहली तस्वीर 2022 में ली गई जबकि दूसरी तस्वीर तब ली गई, जब यह घूमता हुआ कक्षा में दूसरे छोर पर आ पहुंचा था। MAVEN में लगे इमेजिंग अल्ट्रावायलेट स्पेक्ट्रोग्राफ उपकरण के बारे में कहा है कि यह 110 और 340 नैनोमीटर के बीच की वेवलेंथ को माप सकता है। और इन्हें इंसानी आंखों से देखा जा सके इसलिए इनको अलग-अलग ब्राइटनेस लेवल पर तीन अल्ट्रावायलेट वेवलेंथ रेंज में रेंडर किया जाता है जिसमें रेड, ग्रीन और ब्लू शामिल हैं। 

बताए गए तीन रंगों में से इसकी ओजोन परत पर्पल कलर में दिखती है, इसके बादल व्हाइट या फिर ब्लू कलर में दिखते हैं जबकि इसकी सतह थोड़ी सांवली या हरी दिखती है। पहली फोटो 2022 में दक्षिणी गोलार्ध की गर्मियों की है। यह सीजन मंगल के सूरज के करीब आने के कारण आता है। दूसरी तस्वीर उत्तरी गोलार्ध की है जो जनवरी 2023 में ली गई है। यह तब ली गई थी जब मंगल अपनी कक्षा में घूमता हुआ सूर्य से अधिकतम दूरी पर पहुंच गया था। 

वैज्ञानिक इन फोटो के बारे में कह रहे हैं कि ये उनको मंगल के वातावरण, यहां के मौसम और तरल पानी का इतिहास जानने में मदद कर सकती हैं। MAVEN को नवंबर 2013 में लॉन्च किया गया था। यह मंगल की कक्षा में सितंबर 2014 में पहुंच गया था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link