Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
MG Motor Targets 30 Percent Sales From Electric Vehicles With Comet EV Launch | The Shivalik
Uncategorized

MG Motor Targets 30 Percent sales from Electric Vehicles with Comet EV Launch

[ad_1]

पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इस सेगमेंट में बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए व्हीकल लॉन्च कर रही हैं। MG Motor जल्द ही अपने  Comet EV को लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में कंपनी का ZS EV के बाद दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा।  

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Rajeev Chaba ने बताया कि इस वर्ष कंपनी को अपनी बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से मिलने की उम्मीद है। देश में पिछले वर्ष EV की बिक्री लगभग 50,000 यूनिट्स की थी, जो इस वर्ष बढ़ाकर 1.2 लाख यूनिट्स पर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चीन में नई कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल्स की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत, यूरोप में 20 प्रतिशत और अमेरिका में लगभग 10 प्रतिशत की है। Chaba ने बताया, “भारत में यह आंकड़ा दो प्रतिशत से कम है लेकिन इसमें लगातार बढ़ोतरी होगी। इसमें बड़ा मोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पहुंच 10 प्रतिशत तक पहुंचने और लगभग 10 लाख रुपये की प्राइस रेज में कस्टमर्स के लिए अधिक विकल्प मौजूद होने पर होगा।” 

MG Motor ने Comet EV का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह देश में सबसे स्मॉल इलेक्ट्रिक कार होगी। इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की Tiago EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा। कंपनी ने बताया कि सुरक्षा के लिए इसमें सॉलिड स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और यह एयरबैग्स के साथ आएगी। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 10.25 इंच डिजिटल स्क्रीन मिलेंगी। यह देश में कंपनी की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी। इसमें दो ड्राइविंग मोड, नॉर्मल और स्पोर्ट मिल सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 100 kmph तक होने की संभावना है। Comet EV को Wuling Air EV का कुछ बदलाव वाला वर्जन बताया जा रहा है, जिसे इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों में बेचा जाता है। कंपनी ने Comet EV के प्राइस का खुलासा नहीं किया है। 

इसकी बिक्री अगले महीने से शुरू हो सकती है। यह थ्री-डोर, फोर सीट वाली माइक्रो हैचबैक है। इसकी लंबाई 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm और ऊंचाई 1,631 mm की है। इसमें डुअल प्रोजेक्टर हेडलैम्प और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके रियर में एक LED लाइट बार के साथ वर्टिकल टेल लाइट्स दी गई हैं। इसकी रेंज 230 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link