Meghna Naidu Says She Had Stopped Attending Bollywood Parties As She Was Called B Grade Actress
[ad_1]
Meghna Naidu on being called B Grade actress: साल 2002 में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के मशहूर गाने ‘कलियों का चमन’ के रीमिक्स से लाखों दिलों की धड़कन बनने वालीं मेघना नायडू (Meghna Naidu) ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कुछ तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था. कलियों का चमन के बाद वह ‘दिल दे दिया था’ जैसे कई पॉपुलर म्यूजिक वीडियोज में नजर आई थीं.
करीब 5 साल तक कैमरा से दूर रहने वाली मेघना अब फिर से कमबैक कर रही हैं. करीब 13 साल पहले उन्होंने दुबई को अपना घर बना लिया था और उन्होंने पुर्तगाल के टेनिस प्लेयर से शादी कर ली थी. मेघना अंतिम बार साल 2016 में ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आई थीं.
बॉलीवुड की पार्टियों में जाना कर दिया बंद
अपने कमबैक के बारे में बात करते हुए उन्होंने ईटाइम्स को कहा कि वह ऐसे समय में इंडस्ट्री में वापस लौटने पर खुश हैं, जब एक्टर्स के पास अपने रोल के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने का मौका है. उन्होंने कहा- शुरू-शुरू में जब मुझे हॉट और सेक्सी कहा जाता था. तब मुझे अच्छा लगता था, लेकिन बाद में मुझे समझ आने लगा कि यह मेरी ग्रोथ को रोक रहा है. मुझे सेक्स ऑब्जेक्ट की तरह देखा जाता था, जो मुझे परेशान कर देता था. मैंने वैसे हिंदी फिल्म रिजेक्ट कर दिए, जिसमें मुझे किसिंग या लव मेकिंग सीन करने होते थे. मुझे अलग तरह के किरदार निभाने थे, लेकिन मुझे कोई ऐसे रोल ऑफर नहीं करता था. मैंने बॉलीवुड पार्टीज अटेंड करना बंद कर दिया था क्योंकि मुझे बी-ग्रेड एक्ट्रेस कहा जाता था.
वापसी को हैं तैयार
मेघना कहती हैं कि उन्होंने भले ही छोटे बजट की फिल्में की हो, लेकिन फिल्ममेकर्स उनकी इज्जत करते हैं. अभी एक्टर्स के पास एक्पेरिमेंट के बहुत मौके हैं और मैं इस बात से बहुत खुश हूं.
मेघना का फिल्मी करियर
मेघना ने साल 2004 में फिल्म ‘हवस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘जैकपोट’, ‘क्या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. वह रियलिटी शोज ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘डांसिंग क्वीन’ और ‘एमटीवी फना’ जैसे शोज भी कर चुकी हैं. मेघना डेली सोप में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘जोधा अकबर’, ‘अदालत’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link