Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Jio Cheapest Plan July 2023 With 56 Days Daily 1.5GB Data Unlimited Calling 5G Jio Cinema Subscription Compete Airtel Vi Bsnl | The Shivalik
Uncategorized

jio cheapest plan july 2023 with 56 days daily 1.5GB data unlimited calling 5G jio cinema subscription compete airtel vi bsnl

[ad_1]

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। टेलीकॉम फर्म अपनी 5G सर्विसेज को तेजी से देश में बढ़ा रही है। 5G इंटरनेट के आने के बाद यूजर्स अब ऐसे प्लान चाहने लगे हैं जो ज्यादा से किफायती दाम में ज्यादा से ज्यादा बेनफिट तो दें ही, साथ में Unlimited 5G डेटा भी मिल जाए तो क्या कहने! Jio का एक ऐसा ही लम्बी वैलिडिटी वाला प्लान हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपकी सभी रीचार्ज जरूरतों को पूरा करता है। साथ ही म्यूजिक और एंटरटेनमेंट भी लेकर आता है। 

रिलायंस जियो के पॉपुलर प्लान समय समय पर अपडेट होते रहते हैं। कंपनी वैलि़डिटी के लिए भी कई ऑप्शन रखती है जिसमें 30 दिन, 3 महीने, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन से लेकर 388 दिन की वैलिडिटी के प्लान भी शामिल हैं। आज हम आपको जियो के 56 दिन की वैधता वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। यह MyJio App के माध्यम से या फिर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से 529 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है। 

जियो का यह प्लान आपको 56 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग देता है। साथ ही डेली बेसिस पर 1.5GB इंटरनेट देता है। इसकी खास बात ये है कि इसमें यूजर को अनलिमिटिड 5G (Unlimited 5G) डेटा भी मिलता है। जो कि योग्य कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। कुल मिलाकर प्लान के साथ आपको 84GB डेटा का लाभ मिलता है। यहां पर ध्यान देने वाली एक बात ये है कि डेली बेसिस पर मिलने वाले 1.5GB डेटा को इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन अच्छी बात ये भी है कि इंटरनेट कनेक्शन फिर भी बना रहता है। 

इस जियो प्लान के साथ रोजाना आप 100 SMS भी फ्री पाते हैं। इसके अलावा यह किफायती जियो प्लान कई सब्सक्रिप्शन भी यूजर के लिए लेकर आता है जिसमें JioCinema, JioTv, Jio Saavn Pro, JioCloud जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं। JioCinema के माध्यम से आप अपने मोबाइल पर मूवी का मजा भी ले सकते हैं। JioCloud सर्विस कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है। इस प्लान के बारे में और अधिक जानने के लिए आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link