iSpace Moon Mission Failed HAKUTO-R M1 & UAE Rashid rover have crashed
[ad_1]
जानकारी के अनुसार, बीती रात ‘आईस्पेस’ की ओर से मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी। इस दौरान अधिकारियों की ओर से बताया गया कि हम कम्युनिकेशन स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। हमें यह मानना होगा कि चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग पूरी नहीं हो सकी है। ‘आईस्पेस’ के स्पेसक्राफ्ट को पिछले साल स्पेसएक्स (SpaceX) के फाल्कन-9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था। HAKUTO-R स्पेसक्राफ्ट पिछले महीने ही चंद्रमा की कक्षा पर पहुंचा था।
Our HAKUTO-R M1 lunar lander was scheduled to land on the surface of the Moon at approx. 1:40 (JST). As of 8:00 today (JST), communication between the lander at the Mission Control Center was lost and it has been determined that Success 9 of the milestones is not achievable.(1/3)
— ispace (@ispace_inc) April 26, 2023
मंगलवार को यह स्पेसक्राफ्ट चंद्रमा की सतह से 100 किलोमीटर ऊपर था। तय समय के अनुसार उसने अपनी लैंडिंग शुरू की। रिपोर्टों के अनुसार, लैंडिंग की कोशिश के दौरान आईस्पेस का अपने स्पेसक्राफ्ट से कम्युनिकेशन टूट गया। आखिरी वक्त तक ऐसा लगा कि टार्गेट अपने लक्ष्य तक पहुंच रहा है, लेकिन बाद में उसके खो जाने की पुष्टि कर दी गई।
बताया जाता है कि स्पेसक्राफ्ट ने 6000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लैंडिंग शुरू की थी। आखिरी वक्त में स्पीड को शून्य तक कम कर दिया गया था। बावजूद इसके सॉफ्ट लैंडिंग नहीं हो पाई। लैंडिंग के फेल होने से ‘आईस्पेस’ को तो झटका लगा ही है, यूएई का राशिद रोवर भी ‘खत्म’ हो गया।
ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब प्राइवेट कंपनियों ने चंद्रमा पर अपने मिशन लैंड कराने की कोशिश की और वो फेल हो गईं। चंद्रमा के लिए पहला प्राइवेट मिशन इस्राइल की कंपनी ‘स्पेस आईएल’ ने लॉन्च किया था। साल 2019 में लैंडिंग के दौरान कंपनी का अपने लैंडर से कम्युनिकेशन टूट गया था
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link