Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
IPL Makes New Record With 1,300 Crore Views On JioCinema | The Shivalik
Uncategorized

IPL Makes New Record With 1,300 Crore Views on JioCinema

[ad_1]

दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट्स में शामिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान JioCinema पर शुरुआती पांच सप्ताहों में 1,300 करोड़ से ज्यादा व्यूज के साथ नया रिकॉर्ड बना है। इस टूर्नामेंट के मैचों की JioCinema पर डिजिटल स्ट्रीमिंग को व्युअर्स का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस वर्ष के TATA IPL में JioCinema पर प्रति मैच प्रति व्युअर बिताया गया औसत समय 60 मिनटों पर पहुंच गया है। 

इसके अलावा HD TV पर व्युअर्स की संख्या की तुलना में डिजिटल स्ट्रीमिंग के व्युअर्स की संख्या दोगुनी हो गई है। Viacom18 Sports के CEO, Anil Jayaraj ने कहा, “JioCinema की ग्रोथ प्रत्येक सप्ताह बढ़ रही है और यह व्युअर्स की डिजिटल पर TATA IPL को देखने की पसंद पर आधारित है। मैं हमारे स्पॉन्सर्स, एडवर्टाइजर्स और पार्टनर्स का हमारी यात्रा पर विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।” 

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 12 अप्रैल को Chennai Super Kings बनाम Rajasthan Royals के मैच के दौरान पीक व्युअरशिप बढ़कर लगभग 2.23 करोड़ पर पहुंच गई थी। इसके पांच दिन बाद  Royal Challengers Bangalore बनाम Chennai Super King के मैच में JioCinema ने 2.4 करोड़ की व्युअरशिप के साथ दोबारा रिकॉर्ड तोड़ा था। इस जोरदार रिस्पॉन्स के बाद JioCinema ने 360 डिग्री व्युइंग फीचर जारी किया था। इस टूर्नामेंट के मैचों को व्युअर्स पंजाबी, भोजपुरी, मराठी और गुजराती सहित विभिन्न भाषओं की फीड्स में भी देख सकते हैं। 

JioCinema पर मैचों की स्ट्रीमिंग के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर जैसे प्लेयर्स के इंटरव्यू भी दिखाए जा रहे हैं। JioCinema पर एडवर्टाइजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इससे पिछले वर्ष की तुलना में डिजिटल पर रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने IPL के TV और डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स विभिन्न कंपनियों को दिए हैं। JioCinema इस बार IPL के मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग कर रहा है। इससे भी उसके व्युअर्स की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा स्ट्रीमिंग की क्वालिटी में भी सुधार किया गया है। IPL को अल्ट्रा HD रिजॉल्यूशन में स्ट्रीम किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स की ओर से चुने जा सकने वाले कैमरा एंगल भी उपलब्ध हैं। JioCinema ने फिल्मों और वेब सीरीज के बड़े कंटेंट की भी घोषणा की है। पिछले वर्ष FIFA वर्ल्ड कप की भी इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग की गई थी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link