Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Gauri Reveals That Shah Rukh Khan Was Extremely Possessive Not Letting Her To Wear White Shirt  | The Shivalik
Uncategorized

Gauri Reveals That Shah Rukh Khan Was Extremely Possessive Not Letting Her To Wear White Shirt 

[ad_1]

Shah Rukh Possessive Nature: शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी से बहुत प्यार करते हैं. गौरी से शादी करने के लिए शाहरुख ने जमीन-आसमान एक कर दिया था. शादी के बाद शाहरुख और गौरी एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बने और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ दिया. शाहरुख का स्टारडम कभी इनके रिश्ते के बीच नहीं आया. हालांकि शाहरुख ने एक बार सिमी ग्रेवाल के शो पर खुलासा किया था कि दोनों के बीच हमेशा ऐसे संबंध नहीं थे, क्योंकि वे अपनी पत्नी गौरी को लेकर काफी पजेसिव हुआ करते थे. पजेसिवनेस की हद इतनी ज्यादा थी कि शाहरुख गौरी को सफेद शर्ट तक नहीं पहनने देते थे. 

नहीं पहनने देते थे सफेद शर्ट 
शाहरुख गौरी को सफेद कपड़े पहनने से इसलिए मना करते थे, क्योंकि सफेद कपड़े ट्रांसपेरेंट होते हैं. 1997 में सिमी के शो में जब शाहरुख गौरी के साथ पहुंचे थे, तब उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे. गौरी ने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा था, “शाहरुख शुरुआत में मुझे लेकर इतने पजेसिव थे कि मुझे लगने लगा था कि वह दिमागी तौर पर बीमार हैं. शाहरुख ने मुझे व्हाइट टॉप पहनने से भी मना कर दिया था, क्योंकि यह काफी ट्रांसपेरेंट होते हैं”. वहीं शाहरुख ने भी गौरी की बातों पर सहमती जताते हुए माना था कि वे उनके लिए बहुत पजेसिव थे. 


तोड़ लिया था रिश्ता 
शाहरुख ने कहा था, “मैं गौरी को लेकर काफी पजेसिव था. जब वह किसी से बात करती थी, तो मुझे काफी जलन भी होती थी. हालांकि, चाहे वह महिला हो या पुरुष हर किसी में यह भावना अपने पार्टनर को लेकर जरूर होती है”. कहते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब गौरी शाहरुख के पजेसिव नेचर से परेशान हो गई थीं और उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था, जिसके बाद शाहरुख उन्हें मनाने मुंबई तक चले गए थे. बात करें कपल की लव स्टोरी की तो दोनों अलग-अलग धर्म से आते हैं. ऐसे  में दोनों के परिवारवाले इस शादी के खिलाफ थे. आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद दोनों की फैमिली मान गई और 1991 में शाहरुख-गौरी ने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें: 

Deepika Padukone Selfie With Fan: फैन ने अपनी मां और दीपिका पादुकोण संग ली सेल्फी, बताया कैसी रही एक्ट्रेस के साथ बातचीत

 



[ad_2]

Source link