Bollywood Comedy Movies Franchises Hera Pheri To Golmaal And More Check List | The Shivalik
Uncategorized

Bollywood Comedy Movies Franchises Hera Pheri To Golmaal And More Check List

[ad_1]

Bollywood Comedy Movies Franchises: बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला हमेशा से काफी ज्यादा रहा है. आलम ये है कि फैंस ने ‘हेरा फेरी’ और ‘गोलमाल’ जैसी कॉमेडी फिल्मों की सीरीज को काफी ज्यादा पंसद किया है. ऐसे में हम आपको इस लेख में हिंदी सिनेमा के उन कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक से ज्यादा पार्ट ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया है. 

हेरा फेरी (Hera Pheri)

बॉलीवुड की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्म माने जाने वाली फिल्म ‘हेरा फेरी’ दर्शकों की पहली पसंद है. सन 2000 में इस कॉमेडी सीरीज की शुरुआत हुई और फिर इसके बाद ‘फिर हेरा फेरी’ ने फैंस को खूब हंसाया है. आने वाले समय में आपको ‘हेरा फेरी 3’ भी देखने को मिलेगी. 

धमाल (Dhamaal)

मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘धमाल’ को इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. धमाल कॉमेडी फ्रेंचाइजी के 3 भाग अब तक बनाए जा चुके हैं. जिनमें ‘धमाल, डबल धमाल और टोटल धमाल’ जैसी फिल्में शामिल हैं. 

वेलकम (Welcome)

साल 2007 में सुपरस्टार अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया है. हालांकि वेलकम की दूसरी किस्त यानी वेलकम बैक से अक्की का पत्ता कट हो गया. हालांकि ‘वेलकम बैक’ भी शानदार कॉमेडी फिल्मों में आती है. 

मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai M.B.B.S)

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दूसरे भाग लगे रहे मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी फैंस ने खूब सराहा.

हाउसफुल (Housefull)

बॉलीवुड की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी की बात की जाए और ‘हाउसफुल’ का नाम उसमें शामिल न हो तो ये नाइंसाफी होगी. हाउसफुल के अब तक 4 पार्ट आ चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों को जमकर हंसाया है. 

गोलमाल (Golmaal)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर रोहित शेट्टी की धमाकेदार कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल’ इस लिस्ट में जरूर शामिल होगी. गोलमाल सीरीज के 4 पार्ट अब तक बॉक्स ऑफिस पर लेकर दर्शकों के दिलों तक अपना राज कायम रखा है. इन 4 पार्ट्स में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन शामिल हैं.

भूल भुलैया (Bhool Bhulaiya 2)

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया और भूल भुलैया 2’ भी बेहतरीन कॉमेडी फिल्में हैं. बात की जाए बॉलीवुड की शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में तो उसमें इन फिल्मों को नाम जरूर शामिल होगा.  हाल ही में इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ की भी अनाउंसमेंट भी हो गई है.

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Health: चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया सेहत का हाल, कहा- ‘पट्टियां बांधे देखा होली दहन..’

[ad_2]

Source link