Astronomy Picture Of The Day 22 April 2023 Hubble Telescope Capture Amazing Stellar Nursery 1000 Light Years Away | The Shivalik
Uncategorized

Astronomy Picture of the Day 22 april 2023 hubble telescope capture amazing stellar nursery 1000 light years away

[ad_1]

NASA ने तारों की नर्सरी की अद्भुत फोटो शेयर की है। इसे रिफ्लेक्शन नेब्युला (reflection nebula) के रूप में देखा जा सकता है। ये नेब्युला तब बनते हैं जब किसी तारे के पास मौजूद धूल का बादल उसकी रोशनी को बिखेर देता है या उसे रिफ्लेक्ट करता है। नासा ने इस अद्भुत फोटो को 22 अप्रैल के लिए एस्ट्रॉनॉमी पिक्चर ऑफ द डे (Astronomy Picture of the Day) के तौर पर शेयर किया है। तारों की नर्सरी का ये नजारा इतना खूबसूरत है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाए। 

NASA ने इसके बारे में बताते हुए लिखा है कि जैसे किसी लैम्प के चारों तरफ धुंध आ जाती है, वैसे ही नेब्युला भी तभी चमकता है जब धूल के बादल के नीचे किसी तारे से रोशनी आ रही हो। नेब्युला का अपना कोई प्रकाश नहीं होता है। नेब्युला के बारे में स्पेस एजेंसी ने आगे बताया कि विजिबल लाइट में NGC 1333 एक रिफ्लेक्शन नेब्युला के रूप में दिखाई दे रहा है। यह Perseus तारामंडल से 1000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। यह बनते हुए तार के मॉलिक्युलर क्लाउड के पास बिल्कुल छोर पर मौजूद बताया गया है। 

नासा ने इस फोटो को हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) से कैप्चर किया है। यहां जो धूल का बादल दिखाई दे रहा है वो बनते हुए तारों से निकलने वाली गैस का बना हो सकता है। NGC 1333 स्टेलर नर्सरी में सैकड़ों तारे मौजूद हैं जिनमें से कुछ केवल 10 लाख साल पुराने ही हैं। यहां पर बहुत से तारे तो धूल के नीचे ढके हुए बताए गए हैं। 

इस वातावरण के बारे में नासा का कहना है कि यह ठीक वैसा ही है, जैसा हमारे सूर्य ने 4.5 बिलियन साल पहले बनाया होगा। इसके अलावा इस इमेज को इसलिए भी खास बताया गया है क्योंकि यह स्पेस टेलीस्कोप के लॉन्च की 33वीं वर्षगांठ के मौके पर रिलीज की गई है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link