Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Anand Mahindra Shares His Bucket List For Travel In India Most Beautiful Villages Users Reaction Viral Tweet | The Shivalik
Uncategorized

Anand Mahindra Shares His Bucket List For Travel In India most beautiful villages users reaction viral tweet

[ad_1]

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन अपने ट्विटर हैंडल पर एक से बढ़कर एक दिलचस्प पोस्ट करते रहते हैं। उनके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर ट्विटर पर हैं जो उनके पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं। आनंद महिंद्रा भी अपने फॉलोअर्स के लिए अच्छे रोचक पोस्ट करते रहते हैं। अबकी बार आनंद महिंद्रा ने भारत में घूमने के लिए अपनी बकेट लिस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके फैंस इस लिस्ट के लिए बहुत उत्साहित हैं और आनंद महिंद्रा की पसंद से भी सरोकार रखते हैं। आइए आपको बताते हैं आनंद महिंद्रा ने किन खूबसूरत जगहों को इस लिस्ट में जगह दी है।

आनंद महिंद्रा ने भारत में घूमने के लिए अपनी बकेट लिस्ट के तहत हिमाचल प्रदेश से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों को दिखाया है जिनको देखकर आप भी अपने दांतों तले उंगली चबा लेंगे। आनंद महिंद्रा ने Colors Of Bharat नाम के पेज पर यह पोस्ट शेयर किया है जिसमें भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांव दिखाए गए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश का कल्पा, मेघालय का मावलिननॉन्ग तक भी शामिल है। ट्वीट के अनुसार, यह एशिया के सबसे स्वच्छ गांव है और  इसे “भगवान का अपना बगीचा” भी कहा जाता है। आप भी देखें ये खूबसूरत पोस्ट- 

इस लिस्ट में आनंद महिंद्रा ने केरल का कोल्लेंगोडे गाँव, तमिलनाडु का मथूर गाँव और कर्नाटक में स्थित वरंगा गाँव भी शामिल किया है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल का गोरखे खोला, ओडिशा का जिरांग गांव, अरुणाचल प्रदेश का जीरो गांव और राजस्थान का खिमसर गांव भी उन खूबसूरत जगहों में शामिल है जहां आनंद महिंद्रा जाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में माणा, जिसे भारत के पहले गांव के रूप में नया नाम हाल ही में मिला है, का भी जिक्र यहां किया गया है। 

आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट के लिए लिखा है, “हमारे आसपास की इस सुंदरता ने मुझे निशब्द कर दिया … भारत में यात्रा के लिए मेरी बकेट लिस्ट अब ओवरफ्लो हो गई है …।” इस पोस्ट को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसे अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल करने के लिए लोगों ने पोस्ट को बुकमार्क भी कर लिया है। इसे 1700 से ज्यादा बार बुकमार्क किया गया है। आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्शन देते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link