Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the markup domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/wp-includes/functions.php on line 6121
Adipurush Box Office Collection Day 4 Om Raut Prabhas Movie Drops 70 Percent On Monday | The Shivalik
Uncategorized

Adipurush Box Office Collection Day 4 Om Raut Prabhas Movie Drops 70 Percent On Monday

[ad_1]

Adipurush Box Office Collection Day 4: प्रभास (Prabhas) की मल्टी स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष'(Adipurush) जब से रिलीज़ हुई है तब से विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं. चाहें फिल्म समीक्षक हों या आम जनता, हर कोई ‘आदिपुरुष’ की आलोचना ही कर रहा है. यहां तक की फिल्म को लेकर कई जगह शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी हैं बावजूद इसके फिल्म ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब फेल होती नज़र आ रही है.

औंधे मुंह गिर रही ‘आदिपुरुष’…
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के सोमवार के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मंडे को फिल्म के कलेक्शन में 70 से 75 % की गिरावट आई है. इस हिसाब से ‘आदिपुरुष’ चौथे दिन लगभग 8 से 9 करोड़ रुपए ही कमा पाएगी. 

बवाल के बीच मेकर्स का फैसला…
आदिपुरुष को लेकर लगातार हो रहे बवाल के बीच मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है. फिल्म रिलीज़ होने के तीन दिन के अंदर मेकर्स ने फिल्म के विवाद डायलॉग बदलने का फैसला किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक डायलॉग्स की री राइटिंग और रीडबिंग पर काम शुरू भी हो गया है. 3 दिन में थिएटर में नए डायलॉग्स वाली फिल्म देखने को मिलेगी.




लेखक ने मांगी सुरक्षा..
फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लेखक मनोज मुंतशिर को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. मनोज सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए अपनी सफाई भी दे चुके हैं, लेकिन लोगों का गुस्सा है कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इन सबके बीच मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी थी और पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान भी कर दी है. बात करें तो फिल्म की कास्ट की तो फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली ख़ान, देवदत्त नागे, सनी सिंह लीड रोल में नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : SHOCKING!!! Adipurush में ‘राम’ बनने के लिए राज़ी नहीं थे प्रभास, ओम राउत ने किया खुलासा



[ad_2]

Source link